धनबाद पुलिस ने अपराध के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए ‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत वासेपुर इलाके में बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान के दौरान वासेपुर के 15 मोहल्लों में एक साथ छापेमारी की गई। पुलिस की यह कार्रवाई कुख्यात प्रिंस खान गैंग के शूटरों और AK-47 जैसे अत्याधुनिक हथियारों की तलाश को लेकर की गई।
सूत्रों के अनुसार, वासेपुर में सक्रिय अपराधियों और उनके नेटवर्क की सूचना मिलने के बाद धनबाद पुलिस ने रणनीति बनाकर देर रात से लेकर तड़के सुबह तक सघन छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान कई संदिग्ध ठिकानों की तलाशी ली गई और संदिग्धों से पूछताछ भी की गई।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन क्लीन का उद्देश्य इलाके में अपराधियों के मनोबल को तोड़ना और संगठित अपराध पर पूरी तरह लगाम लगाना है। प्रिंस खान गैंग से जुड़े शूटरों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां संभव हैं।
धनबाद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी सूरत में अपराध और अवैध हथियारों को पनपने नहीं दिया जाएगा। आम लोगों से भी अपील की गई है कि अगर किसी को संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

