रांची जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहरी को देखते हुए जिला प्रशासन ने आम नागरिकों की सुरक्षा और राहत को ध्यान में रखते हुए अलाव की व्यापक व्यवस्था की है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से अलाव जलाए जा रहे हैं।
जिला प्रशासन द्वारा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार क्षेत्रों सहित ग्रामीण इलाकों के उन स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां दिहाड़ी मजदूर, प्रवासी श्रमिक, राहगीर, निराश्रित एवं बेघर लोग रात्रि के समय अधिक संख्या में ठहरते या आवागमन करते हैं। इन सभी स्थानों पर ठंड से बचाव के लिए लगातार अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था की नियमित निगरानी करें और यह सुनिश्चित करें कि जरूरतमंद लोगों तक इसका लाभ लगातार पहुंचता रहे। जिला प्रशासन की इस पहल से ठंड से प्रभावित लोगों को काफी राहत मिल रही है।



