भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में रविवार को नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी एवं संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों को माला और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू ने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने कहा कि आज की बैठक पार्टी संगठन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि पिछले लगभग एक वर्ष से चल रही मंडल एवं जिला अध्यक्षों के निर्वाचन की प्रक्रिया अब अधिकांश जिलों में पूरी हो चुकी है। जो कुछ जिले शेष हैं, वहां भी जिला अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।
मनोज सिंह ने आगे कहा कि बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा सभी नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों का परिचय लिया गया तथा आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों और रणनीति की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई।

