नई दिल्ली/गुजरात : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रवाना हो गए हैं। अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री सोमनाथ में आयोजित स्वाभिमान पर्व में शामिल होंगे और देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे।
इसके अलावा प्रधानमंत्री वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन में भी भाग लेंगे, जहां निवेश, उद्योग और विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी। इस सम्मेलन के माध्यम से राज्य में निवेश को बढ़ावा देने और रोजगार के नए अवसर सृजित करने पर जोर दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर गुजरात में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन और संबंधित एजेंसियां कार्यक्रमों की तैयारियों में जुटी हुई हैं।


