नौकरी के बदले जमीन’ मामला: लालू यादव और परिवार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, आज आरोप तय करने पर फैसला
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव तथा उनके परिवार के सदस्यों की कानूनी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट आज सुबह 10:30 बजे कथित ‘नौकरी के बदले जमीन’ घोटाले में आरोप तय करने को लेकर अपना अहम फैसला सुना सकती है।
इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा दायर आरोपों पर अदालत पहले ही सभी पक्षों की दलीलें सुन चुकी है। यदि अदालत आरोप तय करने का आदेश देती है, तो मामले में आगे ट्रायल की प्रक्रिया शुरू होगी।
उल्लेखनीय है कि यह मामला लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान कथित तौर पर रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने से जुड़ा है। कोर्ट के फैसले पर राजनीतिक हलकों के साथ-साथ पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं।


