तेहरान से पूरे ईरान में भड़के विरोध प्रदर्शन, 50 से अधिक शहरों में हिंसा
तेहरान। ईरान में आर्थिक संकट को लेकर शुरू हुए विरोध प्रदर्शन अब पूरे देश में फैल गए हैं और कई जगहों पर हिंसक रूप ले चुके हैं। निर्वासित युवराज रजा पहलवी द्वारा बड़े पैमाने पर प्रदर्शन की अपील के बाद हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं।
राजधानी तेहरान समेत ईरान के 50 से अधिक शहरों में लोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने “जाविद शाह” और “मौत डिक्टेटर को” जैसे नारे लगाए, जिससे हालात और तनावपूर्ण हो गए हैं। कई इलाकों में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प की खबरें भी सामने आ रही हैं।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक बदहाली ने आम लोगों का जीवन मुश्किल कर दिया है। सरकार की नीतियों के खिलाफ गुस्सा अब खुलकर सड़कों पर दिख रहा है।
हालात को देखते हुए प्रशासन ने कई शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी है, जबकि इंटरनेट और संचार सेवाओं पर भी आंशिक पाबंदियों की खबरें हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ईरान के हालात पर नजर बनाए हुए है।


