झारखंड में ज्वेलरी दुकानों की सुरक्षा होगी सख्त, चेहरा ढककर प्रवेश पर लगेगी रोक
रांची।
बिहार के बाद अब झारखंड में भी सोना-चांदी और अन्य कीमती आभूषणों की दुकानों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की तैयारी की जा रही है। प्रस्तावित नियम के तहत ज्वेलरी दुकानों में खरीदारी के दौरान ग्राहकों को अपना चेहरा पूरी तरह दिखाना अनिवार्य होगा। हिजाब, बुर्का, घूंघट, नकाब, मास्क या हेलमेट पहनकर दुकान में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यह फैसला राज्य में ज्वेलरी दुकानों में बढ़ती चोरी, लूट और ठगी की घटनाओं को रोकने तथा दुकानदारों और ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया जा रहा है। रांची सोना-चांदी व्यवसाय समिति के अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने इस कदम का स्वागत किया है।
जितेंद्र वर्मा ने कहा कि सोने-चांदी की कीमतों में लगातार वृद्धि के कारण आभूषण दुकानों को अपराधी निशाना बना रहे हैं। कई घटनाओं में नकाबपोश अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं, जिससे उनकी पहचान कर पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में चेहरा ढककर प्रवेश पर रोक लगाना एक जरूरी सुरक्षा उपाय है।
उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड फेडरेशन (AIJGF) द्वारा सुरक्षा कारणों से यह निर्देश जारी किया गया है, जिसे बिहार में 8 जनवरी से पूरी तरह लागू कर दिया गया है। झारखंड में भी इसी पैटर्न पर इसे लागू करने की तैयारी चल रही है। रांची सहित राज्यभर के ज्वेलर्स संगठनों की जल्द बैठक होगी, जिसमें इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
ज्वेलर्स संगठनों ने स्पष्ट किया है कि यह नियम किसी विशेष धर्म या समुदाय के खिलाफ नहीं है, बल्कि सभी प्रकार के चेहरा ढकने वाले वस्त्रों और वस्तुओं पर समान रूप से लागू होगा। इसका उद्देश्य सीसीटीवी निगरानी और पहचान प्रक्रिया को आसान बनाना है, ताकि अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।



