पेसा (pesa)नियमावली को मंत्रिपरिषद की मंजूरी पर कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय, रांची में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी श्री के. राजू, झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश एवं विधायक श्री राजेश कच्छप ने औपचारिक मुलाकात की।
इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने पेसा (पंचायत विस्तार अनुसूचित क्षेत्रों तक) नियमावली को राज्य मंत्रिपरिषद द्वारा स्वीकृति दिए जाने पर मुख्यमंत्री को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पेसा नियमावली की मंजूरी से अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभाओं को अधिक अधिकार मिलेंगे और स्थानीय स्वशासन को मजबूती मिलेगी।
मुलाकात के दौरान नेताओं ने एक-दूसरे को नववर्ष 2026 के आगमन की भी बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।


