आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस (एआरओ), रांची के माध्यम से अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया का द्वितीय चरण सफलतापूर्वक जारी है।


एआरओ रांची में अग्निवीर भर्ती : द्वितीय चरण की डिस्पैच प्रक्रिया जारी

आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस (एआरओ), रांची के माध्यम से अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया का द्वितीय चरण सफलतापूर्वक जारी है। इस चरण के अंतर्गत प्रतिदिन लगभग 100 से 150 चयनित अभ्यर्थियों को विभिन्न रेजिमेंटल सेंटरों के लिए डिस्पैच किया जा रहा है। यह प्रक्रिया मध्य जनवरी 2026 तक लगातार चलती रहेगी।
एआरओ रांची से झारखंड राज्य के चयनित अभ्यर्थियों को चरणबद्ध तरीके से भेजा जा रहा है, ताकि प्रशिक्षण केंद्रों में समय पर रिपोर्टिंग सुनिश्चित की जा सके। सेना से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण डिस्पैच प्रक्रिया को सुव्यवस्थित ढंग से प्रतिदिन छोटे-छोटे समूहों में किया जा रहा है।
इसी क्रम में, पूर्व में आयोजित कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) से लगभग 800 से 900 अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इन शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों की भर्ती रैली मार्च माह में गया (बिहार) में आयोजित की जाएगी।
एआरओ रांची ने सभी शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अपने सभी आवश्यक दस्तावेज पहले से पूर्ण एवं तैयार रखें, ताकि रैली एवं आगे की प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
सेना भर्ती कार्यालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थी भर्ती से संबंधित सभी आधिकारिक सूचनाओं के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट और निर्देशों पर ही भरोसा करें।
यह भर्ती प्रक्रिया युवाओं के लिए भारतीय सेना में सेवा का सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है और बड़ी संख्या में अभ्यर्थी उत्साहपूर्वक इसमें भाग ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *