त्योहार व नववर्ष को लेकर चतरा जिले में सघन वाहन जांच अभियान
त्योहार एवं नववर्ष के मद्देनज़र जिले में शांति, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक, चतरा के निर्देशानुसार जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय चतरा, श्री सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार दिनांक 25.12.2025 को चतरा जिला अंतर्गत सभी थाना क्षेत्रों में यह विशेष अभियान संचालित किया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराध पर नियंत्रण, प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करना तथा यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखना रहा। इस दौरान विशेष रूप से शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी नजर रखी गई और ब्रेथ एनालाइज़र के माध्यम से जांच की गई।
अभियान के क्रम में चतरा जिले में कुल 153 चार पहिया वाहनों एवं 317 दो पहिया वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर आवश्यक सत्यापन भी किया गया।
वाहन जांच के दौरान पुलिस टीम द्वारा आम लोगों से शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की गई, साथ ही सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आगामी दिनों में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे, ताकि जिले में सुरक्षित और सुव्यवस्थित माहौल सुनिश्चित किया जा सके।





