रांची के सीआरपीएफ इंस्पेक्टर बिप्लब विश्वास ने KBC में जीते 1 करोड़, रचा इतिहास
झारखंड की राजधानी रांची के डोरंडा स्थित कुसई कॉलोनी के निवासी और सीआरपीएफ इंस्पेक्टर बिप्लब विश्वास ने लोकप्रिय टेलीविजन क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) में 1 करोड़ रुपये की बड़ी राशि जीतकर इतिहास रच दिया है। नक्सल विरोधी अभियानों में साहस और समर्पण दिखाने वाले बिप्लब विश्वास ने इस बार अपने ज्ञान और धैर्य से देशभर के दर्शकों को प्रभावित किया।
बताया जा रहा है कि बिप्लब विश्वास पिछले 15 वर्षों से KBC में भाग लेने की कोशिश कर रहे थे। शो में उन्होंने शुरुआती 10 सवाल बिना किसी लाइफलाइन के सही जवाब देकर अपनी मजबूत तैयारी का परिचय दिया। इसके साथ ही उन्होंने ‘सुपर संदूक’ राउंड में भी सभी सवालों के सही जवाब देकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया।
शो के होस्ट महानायक अमिताभ बच्चन भी बिप्लब विश्वास के ज्ञान और आत्मविश्वास से खासे प्रभावित नजर आए। अमिताभ बच्चन ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि अब वे बिप्लब विश्वास के फैन हो गए हैं।


