पेसा(PESA) नियमावली को मंजूरी मिलने पर आदिवासी क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का जताया आभार
राज्य मंत्रिपरिषद द्वारा पेसा (पंचायत विस्तार अनुसूचित क्षेत्र) नियमावली को मंजूरी दिए जाने पर राज्य के विभिन्न जिलों के अनुसूचित जनजातीय क्षेत्रों से आए ग्राम प्रमुख/प्रधान, मुखिया एवं सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय परिसर पहुंचकर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने पेसा नियमावली को आदिवासी स्वशासन, ग्रामसभा के अधिकारों के सशक्तिकरण और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से ग्राम सभाओं को अधिक अधिकार मिलेंगे और आदिवासी क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति मिलेगी।
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि राज्य सरकार आदिवासी समाज के अधिकारों की रक्षा और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वास जताया कि पेसा नियमावली के प्रभावी क्रियान्वयन से अनुसूचित क्षेत्रों में पारदर्शी और सहभागी शासन व्यवस्था स्थापित होगी।
इस दौरान जनप्रतिनिधियों एवं सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के साथ खुशियां साझा कीं और इस निर्णय को लेकर उत्साह व्यक्त किया।




