रामगढ़ में हाथियों का कहर, एक सप्ताह में 6 लोगों की मौत, दर्जनों घायल


रामगढ़ में हाथियों का कहर, एक सप्ताह में 6 लोगों की मौत, दर्जनों घायल
झारखंड के रामगढ़ जिले में जंगली हाथियों का आतंक चरम पर पहुँच गया है। बीते एक सप्ताह के भीतर हाथियों के हमले में 6 से अधिक लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों ग्रामीण घायल बताए जा रहे हैं। लगातार हो रही घटनाओं से जिले के ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
पतरातू, मांडू, कुजू और घाटो प्रखंड के कई गांवों में लोग शाम ढलते ही घरों में कैद होने को मजबूर हैं। खेतों और जंगल की ओर जाने से ग्रामीण डर रहे हैं, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है। कई इलाकों में हाथियों ने घरों और फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है।
ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग को कई बार सूचना देने के बावजूद समुचित निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है। हाथियों के अचानक गांवों में घुस आने से महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों में सबसे अधिक भय देखा जा रहा है।
वन विभाग की टीम प्रभावित इलाकों में गश्त कर रही है और लोगों से रात के समय बाहर न निकलने की अपील की जा रही है। साथ ही हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को मुआवजा और उपचार की व्यवस्था की बात कही गई है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हाथियों के स्थायी समाधान के लिए अतिरिक्त वन बल, ट्रेंक्विलाइजेशन टीम और जागरूकता अभियान तुरंत चलाए जाएँ, ताकि जानमाल की हानि को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *