रांची। राजधानी रांची के कांके रोड स्थित जज कॉलोनी के पास सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
गनीमत यह रही कि घटना के समय वहां कोई पैदल यात्री या अन्य वाहन इसकी चपेट में नहीं आया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाकर यातायात सामान्य कराया।

