नई दिल्ली। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौता (FTA) केवल 9 महीनों में सफलतापूर्वक पूरा होकर ऐतिहासिक उपलब्धि बन गया है। वर्ष 2025 में यह भारत का तीसरा मुक्त व्यापार समझौता है, जिसे लेकर सरकार ने बड़ी कूटनीतिक और आर्थिक सफलता मानी है।
इस समझौते से दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। खास तौर पर कृषि, डेयरी, आईटी, फार्मा और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को इससे लाभ मिलने की उम्मीद है। भारत को न्यूज़ीलैंड के बाजार तक बेहतर पहुंच मिलेगी, वहीं न्यूज़ीलैंड को भारतीय बाजार में व्यापार आसान होगा।
सरकार का कहना है कि यह FTA ‘मेक इन इंडिया’ और ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को मजबूती देगा और वैश्विक व्यापार में भारत की भूमिका को और सशक्त करेगा।


