भारत बनाम साउथ अफ्रीका: निर्णायक टी20 मुकाबला आज अहमदाबाद में, सीरीज का ‘फाइनल’
अहमदाबाद। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज खेला जाएगा। यह हाई-वोल्टेज मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा।
टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाए हुए है। लखनऊ में खेला गया चौथा टी20 मैच घने कोहरे के कारण रद्द कर दिया गया था, जिसके चलते सीरीज का फैसला अंतिम मुकाबले पर आकर टिक गया है। ऐसे में आज का मैच सीरीज के ‘फाइनल’ जैसा माना जा रहा है।
दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। भारतीय टीम जहां घरेलू मैदान पर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, वहीं साउथ अफ्रीका की नजरें बराबरी कर सीरीज को टाई कराने पर होंगी। क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।


