झारखंड शराब घोटाले पर सियासी घमासान तेज, बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
झारखंड के कथित शराब घोटाले को लेकर राज्य की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार और प्रशासनिक तंत्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह घोटाला किसी एक अधिकारी तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पीछे बड़े लोगों को बचाने की सुनियोजित साजिश चल रही है।
बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर मामले की निष्पक्ष जांच नहीं होने दे रही है और कुछ चुनिंदा अधिकारियों को मोहरा बनाकर असली दोषियों को बचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर मामले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कराई जाए तो कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मांग की कि इस कथित शराब घोटाले की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए, ताकि सच्चाई जनता के सामने आ सके। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार इस मामले को दबाने की कोशिश करती है तो भाजपा सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी।
वहीं, सत्तारूढ़ दल की ओर से इन आरोपों को राजनीतिक बताया जा रहा है। सरकार का कहना है कि मामले में कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।



