घने कोहरे के कारण भारत–साउथ अफ्रीका चौथा टी20 मैच रद्द, सीरीज में भारत 2-1 से आगे
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला घने कोहरे के कारण रद्द कर दिया गया। लगातार खराब मौसम और मैदान पर विजिबिलिटी बेहद कम होने की वजह से अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया।
मैच के निर्धारित समय पर टॉस भी नहीं हो सका। लंबे इंतजार के बाद जब हालात में कोई सुधार नहीं हुआ, तो खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मैच रद्द करने की घोषणा कर दी गई। इसके साथ ही दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया।
इस मैच के रद्द होने के बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है। भारत ने अब तक खेले गए मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन किया है, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम वापसी की कोशिश में जुटी हुई है।
अब सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला बेहद अहम हो गया है। भारतीय टीम की नजरें सीरीज जीत पर होंगी, वहीं साउथ अफ्रीका की टीम सीरीज बराबर करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
क्रिकेट प्रशंसकों को उम्मीद है कि अंतिम मैच में मौसम साथ देगा और उन्हें रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।


