प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इथियोपिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, रचा इतिहास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इथियोपिया की पहली द्विपक्षीय यात्रा के दौरान मंगलवार को एक ऐतिहासिक और विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली ने प्रधानमंत्री मोदी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ प्रदान किया।
यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को भारत–इथियोपिया साझेदारी को मजबूत करने में उनके असाधारण योगदान और एक वैश्विक राजनेता के रूप में उनके दूरदर्शी नेतृत्व के लिए दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी इस सम्मान को प्राप्त करने वाले पहले वैश्विक राष्ट्राध्यक्ष या सरकार प्रमुख बन गए हैं।
सम्मान ग्रहण करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इसे भारत के 140 करोड़ नागरिकों के लिए गौरव का क्षण बताया और कहा कि यह सम्मान दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक मित्रता, आपसी विश्वास और सहयोग का प्रतीक है। उन्होंने इथियोपिया की जनता और नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए द्विपक्षीय संबंधों को और नई ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
गौरतलब है कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलने वाला 28वां शीर्ष विदेशी राजकीय सम्मान है, जो वैश्विक मंच पर भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा और प्रधानमंत्री मोदी की अंतरराष्ट्रीय स्वीकार्यता को दर्शाता है।
प्रधानमंत्री की इस यात्रा और सम्मान से भारत–अफ्रीका संबंधों को नई मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।


