3200 करोड़ के शराब घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की करीबी सौम्या चौरसिया गिरफ्तार

3200 करोड़ के शराब घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की करीबी सौम्या चौरसिया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 3200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की करीबी और पूर्व उप सचिव सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई के बाद राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।

सूत्रों के अनुसार, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया है। एजेंसी का आरोप है कि शराब घोटाले से जुड़े अवैध लेन-देन और सिंडिकेट के संचालन में उनकी अहम भूमिका रही है। लंबे समय से चल रही पूछताछ और दस्तावेजी जांच के बाद यह गिरफ्तारी की गई है।

ईडी की जांच में सामने आया है कि छत्तीसगढ़ में शराब कारोबार के जरिए एक संगठित नेटवर्क के माध्यम से करोड़ों रुपये की अवैध कमाई की गई। इस पूरे घोटाले में राजनीतिक संरक्षण, अधिकारियों की मिलीभगत और ठेकेदारों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

गिरफ्तारी के बाद सौम्या चौरसिया को विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां ईडी ने आगे की पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध बताते हुए केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।

उधर, ईडी का कहना है कि जांच पूरी तरह सबूतों और वित्तीय लेन-देन के आधार पर की जा रही है और इस मामले में आगे भी और गिरफ्तारियां संभव हैं।

शराब घोटाले में हुई इस ताजा कार्रवाई ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ की सियासत को गरमा दिया है और आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *