आरोप है कि होमवर्क नहीं करने की ‘गलती’ पर स्कूल के प्राचार्य ने मासूम बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसके नन्हे गाल बुरी तरह सूज गए। परिजनों के अनुसार, घटना के बाद बच्ची इतनी डर गई कि वह एक दिन तक खाना भी नहीं खा सकी और सहमी हुई रही।
झारखंड के बोकारो जिले से बच्चों के साथ शारीरिक दंड का एक बेहद दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सेक्टर-8 स्थित किड्स केयर एकेडमी पब्लिक स्कूल में महज 3 वर्षीय बच्ची ऋषिका कुमारी के साथ कथित रूप से क्रूरता की गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं मासूम के साथ हुई इस घटना ने एक बार फिर स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और शारीरिक दंड पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मामले को लेकर स्थानीय लोगों और अभिभावकों में भी नाराजगी देखी जा रही है। बताया जा रहा है कि घटना की शिकायत संबंधित विभाग और पुलिस तक पहुंचाई जा रही है। प्रशासन की ओर से मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई की बात कही जा रही है।
गौरतलब है कि कानूनन स्कूलों में बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का शारीरिक दंड पूरी तरह प्रतिबंधित है, इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं सामने आना गंभीर चिंता का विषय है।


