झारखंड के सिमडेगा जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ एवं पर्यटन स्थल रामरेखा धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा एवं आगामी राजकीय रामरेखा महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। इसी क्रम में उपायुक्त कंचन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक एम. अर्शी के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा रामरेखा धाम परिसर में एक आवश्यक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान महोत्सव के समय श्रद्धालुओं की संभावित भीड़, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, पार्किंग, पेयजल, स्वच्छता एवं आपातकालीन सेवाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही, किसी भी आपात स्थिति से निपटने एवं भीड़ प्रबंधन को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से वैकल्पिक मार्गों का ट्रैकिंग एवं भौतिक निरीक्षण भी किया गया।
उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण कर ली जाएं। वहीं पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने, यातायात संचालन को सुव्यवस्थित करने तथा संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए।
जिला प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि रामरेखा महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को बेहतर, सुरक्षित एवं सुगम अनुभव प्रदान करने के लिए हर स्तर पर ठोस व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

