झारखंड स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर रांची में “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” के तहत 60 से अधिक स्थानों पर लगे जनसेवा शिविर

झारखंड स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर रांची में “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” के तहत 60 से अधिक स्थानों पर लगे जनसेवा शिविर

झारखंड राज्य गठन के 25 वर्षों की रजत जयंती के अवसर पर रांची जिले में शुक्रवार को बड़े पैमाने पर “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत विशाल जनसेवा शिविरों का आयोजन किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों की पंचायतों से लेकर रांची नगर निगम के विभिन्न वार्डों तक कुल 60 से अधिक स्थानों पर सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।

लोगों में उत्साह, एक ही छत के नीचे कई सुविधाएँ

शिविरों में विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी, आवेदन स्वीकृति तथा मौके पर परिसंपत्ति वितरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
लोगों के बीच योजनाओं के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा था।

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा— “जनसैलाब बता रहा है हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं”

रांची उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा—
“झारखंड की रजत जयंती हमारे लिए गर्व और संकल्प का वर्ष है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि अंतिम छोर तक हर योजना का लाभ पहुंचे। आज लोगों के चेहरों पर मुस्कान बता रही है कि हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं।”

कहाँ-कहाँ लगे प्रमुख शिविर — ग्रामीण व शहरी क्षेत्र

ग्रामीण क्षेत्र में शिविर लगे प्रमुख स्थान

अनगड़ा, बेड़ो, बुँडू, बुढ़मू, चान्हो, ईटकी, काँके, खलारी, लापुंग, माण्डर, नगड़ी, नामकुम, ओरमांझी, राहे, रातु, सिल्ली, सोनाहातु व तमाड़ प्रखंड की पंचायतों में शिविर आयोजित किए गए।

शहरी क्षेत्र में प्रमुख शिविर

वार्ड 4, 5, 6, 7, 8 और 9 के विभिन्न सामुदायिक भवनों व स्थलों पर शिविर लगाए गए।

शिविरों में उपलब्ध प्रमुख सेवाएँ

  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन (वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग) की स्वीकृति
  • सोना-सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी योजना के तहत वस्त्र वितरण
  • दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल, श्रवण यंत्र का वितरण
  • दाखिल-खारिज, लगान रसीद, जाति/आय/आवासीय प्रमाण-पत्र का त्वरित निष्पादन
  • आधार नामांकन/सुधार, पैन सुविधा
  • प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला, KCC आदि योजनाओं का आवेदन
  • स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क जांच, दवा वितरण, गोल्डेन कार्ड बनवाना

जिला स्तरीय अधिकारी, सभी BDO, CO, विभागीय कर्मचारी और जनप्रतिनिधि सुबह से शाम तक शिविरों में मौजूद रहे और लाभुकों की समस्याओं का समाधान किया।

सेवा का अधिकार सप्ताह 28 नवंबर तक

सेवा का अधिकार सप्ताह 28 नवंबर 2025 तक चलेगा।
शेष पंचायतों और वार्डों में भी आगामी दिनों में इसी प्रकार के जनसेवा शिविर आयोजित किए जाएंगे।
प्रशासन ने अपील की है कि लोग अपने निकटतम शिविर में पहुँचकर योजनाओं का लाभ अवश्य लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *