टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर अचानक कार में लगी भीषण आग, मौके पर अफरा-तफरी
जमशेदपुर में शनिवार सुबह करीब 9 बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट के बाहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक कार (रजिस्ट्रेशन नंबर JH05BN 5846) अचानक रुकते ही धू-धू कर जलने लगी। कार से पहले घना काला धुआँ निकलता देखा गया और कुछ ही क्षणों में वाहन पूरी तरह आग की लपटों से घिर गया।
स्टेशन के बाहर उस समय यात्रियों, ऑटो-रिक्शा चालकों और आसपास के दुकानदारों की भारी भीड़ मौजूद थी। अचानक लगी आग से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग घटनास्थल से दूर हटने लगे, जबकि कुछ ने कार में सवार लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया।
घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने वाहन मालिक से संपर्क कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सौभाग्य से, इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।


