बगोदर में दो फुटपाथ दुकानों में लगी आग, कपड़ा व फल दुकान जलकर राख — करीब पाँच लाख का नुकसान
गिरिडीह : बगोदर बाजार में शनिवार की अहले सुबह एक बड़ी आगजनी की घटना सामने आई। टाउन हॉल से सटी पुरानी जीटी रोड पर स्थित दो फुटपाथ दुकानों में अचानक आग लग गई, जिसमें एक कपड़े की दुकान और एक फल की दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गईं। प्राथमिक अनुमान के मुताबिक करीब पाँच लाख रुपये से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बगोदर चौराहे से थाना तक फुटपाथ पर फल और सब्जी की कई दुकानें लगी रहती हैं। इसी क्रम में सुबह अचानक दो दुकानों से धुआं उठता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग तुरंत बाल्टी और डिब्बों में पानी भरकर आग बुझाने में लग गए, लेकिन तब तक आग ने दोनों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में दोनों दुकानें पूरी तरह राख में बदल गईं। घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई और लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की।
फिलहाल आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है। दुकान मालिकों का कहना है कि दुकान में रखे सभी सामान जलकर नष्ट हो गए हैं।
स्थानीय प्रशासन को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।

