कांके प्रखंड की ऊपर कोनकी पंचायत में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ शिविर आयोजित — उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री और विधायक सुरेश बैठा ने की सहभागिता
रांची जिला अंतर्गत आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान के तहत शुक्रवार को कांके प्रखंड की ऊपर कोनकी पंचायत में विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री तथा कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा (स्थानीय प्रतिनिधि के रूप में) शामिल हुए।
शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया और पात्र लाभुकों को कई सरकारी योजनाओं का लाभ ऑन-दि-स्पॉट उपलब्ध कराया गया।
अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों तक सरकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करना, लंबित मामलों का निपटारा करना और फील्ड स्तर पर पारदर्शिता एवं सुविधा बढ़ाना है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और शिविर के माध्यम से मिले त्वरित समाधान को सराहा।
उपायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि प्रत्येक आवेदन पर त्वरित और गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि योजना का अधिकतम लाभ लोगों तक पहुंच सके।
शिविर में जाति, आवास, आवंटन, पेंशन, राशन कार्ड, कृषि, हेल्थ कार्ड सहित कई योजनाओं से जुड़े कार्य किए गए।


