लापुंग और बेड़ो में JSLPS कार्यक्रम: महिलाओं ने लिया 6 लाख वार्षिक आय का संकल्प, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया 

लापुंग और बेड़ो में JSLPS कार्यक्रम: महिलाओं ने लिया 6 लाख वार्षिक आय का संकल्प, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया 

लापुंग और बेड़ो प्रखंड में आज JSLPS से जुड़ी महिलाओं के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने भाग लिया। मंत्री ने बताया कि JSLPS के माध्यम से महिलाओं की आजीविका में तेजी से सकारात्मक बदलाव आ रहा है और संयुक्त प्रयास से ‘लखपति दीदी’ बनने का सपना अब दूर नहीं है।

लापुंग में Integrated Farming Cluster (IFC) और बेड़ो में जरिया आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के कार्यक्रम में शामिल होकर मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय क्लस्टर मॉडल पर काम करने का दौर है। लापुंग में पहली बार महिला स्वावलंबन के लिए क्लस्टर तैयार किया गया है, जिससे सापूकेरा, ककरिया और दानिकेरा की महिलाएं अब एक ही उत्पाद तक सीमित नहीं रहेंगी।

उन्होंने कहा कि खेती-किसानी, पशुपालन और मत्स्य पालन जैसे कई आय-वर्धक विकल्प महिलाओं के सामने खुले हैं, जिससे वे अपने सपनों को साकार कर सकती हैं। सरकार भी महिलाओं को रोजगार से जोड़ने, बाजार उपलब्ध कराने और उनके उत्पादों का सही मूल्य दिलाने के लिए हर संभव सहयोग देने को तैयार है।

मंत्री ने कहा कि महिला समूहों से जुड़कर पलायन पर रोक लगाई जा सकती है, और बेड़ो की महिलाओं ने इस दिशा में अपनी इच्छाशक्ति से मजबूत उदाहरण पेश किया है। आज कार्यक्रम के दौरान लापुंग और बेड़ो की सभी महिलाओं ने प्रति वर्ष 6 लाख रुपए आय हासिल करने का सामूहिक संकल्प भी लिया।

कार्यक्रम के दौरान लापुंग और बेड़ो दोनों स्थानों पर नए कार्यालयों का उदघाटन किया गया। वहीं लेटे गांव में अंडा उत्पादन केंद्र का भी मंत्री द्वारा शुभारंभ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *