ढाका में फिर धमाके, शेख हसीना के खिलाफ फैसले से पहले तनाव चरम पर
ढाका (बांग्लादेश)
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। ठीक एक साल पहले हुए खूनी छात्र आंदोलन की यादें अभी भी ताज़ा थीं, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अपराध ट्रिब्यूनल (ICT) के फैसले से ठीक एक दिन पहले शहर में दहशत का माहौल लौट आया है।
रविवार रात कई जगहों पर क्रूड बम धमाके
रविवार देर रात ढाका के कई इलाकों—गुलशन, मोतीझील, उत्तरा और पुराना ढाका—में क्रूड बम धमाकों की आवाज़ गूंजी। हालांकि इन विस्फोटों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन शहर में अफरा-तफरी फैल गई और लोग अपने घरों में दुबक गए।
फैसले से पहले बढ़ी बेचैनी
आईसीटी सोमवार को शेख हसीना के खिलाफ दर्ज गंभीर आरोपों पर अपना फैसला सुनाने वाला है, जिसे लेकर राजनीतिक माहौल बेहद संवेदनशील हो गया है। विपक्षी दलों और सरकार समर्थक समूहों के बीच टकराव की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी।
पुलिस को मिली गोली चलाने की खुली छूट
परिस्थिति बिगड़ने के बाद ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने हिंसक प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने का सख्त आदेश जारी कर दिया है। पुलिस ने कहा है कि शहर में सुरक्षा के लिए 24 घंटे विशेष गश्ती दल तैनात किए गए हैं।
जनजीवन अस्त-व्यस्त, वाहनों की आवाजाही प्रभावित
धमाकों और तनाव के कारण कई मुख्य बाजारों ने रात में समय से पहले शटर डाउन कर दिया। बसें, टैक्सियां और रिक्शा भी सड़कों से कम हो गए, जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
सरकार ने लोगों से घरों में रहने की अपील की
बांग्लादेश सरकार ने देर रात आपात संदेश जारी कर नागरिकों से बिना वजह बाहर न निकलने की अपील की है। सुरक्षा बलों को संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च के भी निर्देश दिए गए हैं।


