बिहार में सरकार गठन की हलचल तेज, नीतीश कुमार आज देंगे इस्तीफा
बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की प्रचंड जीत के बाद राज्य में नई सरकार गठन की प्रक्रिया तेज़ हो गई है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपने वर्तमान कार्यकाल की आखिरी कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करने जा रहे हैं। यह बैठक सुबह/दोपहर राज्य सचिवालय स्थित मुख्य भवन में आयोजित होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाई जाएगी।
कैबिनेट बैठक के बाद इस्तीफा
सूत्रों के अनुसार, आखिरी कैबिनेट बैठक खत्म होते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात करेंगे और सरकार का इस्तीफा सौंप देंगे। इसके साथ ही वर्तमान सरकार स्वाभाविक रूप से भंग हो जाएगी और नई सरकार के गठन का रास्ता पूरी तरह साफ हो जाएगा।
नई सरकार गठन की तैयारी
एनडीए की भारी जीत के बाद भाजपा–जेडीयू गठबंधन ने सरकार गठन के लिए रणनीति तेज कर दी है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री पद को लेकर अंतिम राय लगभग बन चुकी है और शपथ ग्रहण समारोह की संभावित तिथि पर भी मंथन जारी है।
नई सरकार के गठन के साथ मंत्रिमंडल की सूची भी जल्द ही राज्यपाल को भेजी जा सकती है।
राजनीतिक गतिविधि तेज
पटना के राजनीतिक गलियारों में आज पूरे दिन हलचल बनी रहेगी। जेडीयू और भाजपा के शीर्ष नेता बैठकें कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के इस्तीफा देने के बाद गठबंधन नेताओं का राजभवन जाकर नई सरकार बनाने का दावा पेश करने की संभावना जताई जा रही है।
जनता की निगाहें नई सरकार पर
बिहार की जनता अब नई सरकार से सुशासन, विकास और स्थिरता की उम्मीद लगाए बैठी है। चुनाव प्रचार के दौरान किए गए वादों पर कितना तेजी से अमल होता है, इस पर सभी की नजर रहेगी।


