मंत्री शुदिव्य सोनू का बयान आपत्तिजनक, हेमंत सोरेन राजद के दिल में सम्मानित नेता: कैलाश यादव।

मंत्री शुदिव्य सोनू का बयान आपत्तिजनक, हेमंत सोरेन राजद के दिल में सम्मानित नेता: कैलाश यादव।

राजद प्रवक्ता कैलाश यादव ने झारखंड सरकार के मंत्री और झामुमो नेता शुदिव्य सोनू द्वारा राजद नेताओं को “धूर्तता” कहे जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इस बयान को “आपत्तिजनक और पीड़ादायक” बताते हुए कहा कि यह गठबंधन की भावना और पारस्परिक सम्मान के खिलाफ है।

कैलाश यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सबसे बड़ी और सबसे मजबूत पार्टी के रूप में चुनावी मैदान में है, और इंडिया गठबंधन के नेता तेजस्वी यादव हैं। बिहार में इस समय मुख्य मुकाबला राजद गठबंधन बनाम एनडीए के बीच है।

उन्होंने कहा कि झामुमो प्रमुख और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजद के दिल में बसने वाले सम्मानित नेता हैं। सीट शेयरिंग में झामुमो को बिहार में जगह नहीं मिल पाना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन इसको लेकर मंत्री स्तर के नेता द्वारा राजद नेताओं पर अपशब्दों का प्रयोग अत्यंत निंदनीय है।

राजद प्रवक्ता ने आगे कहा —

“राजनीति में ‘एहसान’ जैसे शब्द का प्रयोग अनुचित है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव देश के सबसे बड़े सामाजिक न्याय एवं सेक्युलर राजनीति के प्रणेता हैं। बिहार में परिवर्तन निश्चित है और इस बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद गठबंधन की सरकार बनना तय है।

कैलाश यादव ने कहा कि राजद किसी भी स्थिति में बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए प्रतिबद्ध है और झामुमो के साथ गठबंधन की एकता और आदर को बनाए रखना राजद की प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *