पटना सिविल कोर्ट में बम धमकी से हड़कंप, ईमेल से दी गई आरडीएक्स और आईईडी लगाने की चेतावनी

पटना सिविल कोर्ट में बम धमकी से हड़कंप, ईमेल से दी गई आरडीएक्स और आईईडी लगाने की चेतावनी

बिहार की राजधानी पटना के सिविल कोर्ट परिसर में गुरुवार सुबह अफरा-तफरी मच गई जब एक बार फिर बम धमकी की खबर सामने आई। एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए ईमेल में दावा किया गया कि कोर्ट परिसर में आरडीएक्स (RDX) और आईईडी (IED) जैसे शक्तिशाली विस्फोटक लगाए गए हैं।

सूचना मिलते ही कोर्ट प्रशासन और पटना पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया। पूरे कोर्ट परिसर को खाली कराया गया और पुलिस ने सभी कमरों और वाहनों की गहन तलाशी ली।

पुलिस अधीक्षक (सिटी) ने बताया, “हमें सिविल कोर्ट के आधिकारिक ईमेल पर धमकी भरा मेल मिला है। फिलहाल जांच जारी है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसी भी प्रकार के खतरे की पुष्टि अब तक नहीं हुई है।”

गौरतलब है कि इससे पहले भी कुछ माह पूर्व पटना के न्यायिक परिसरों में बम की झूठी धमकी मिल चुकी है। प्रशासन इसे गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल की मदद से ईमेल भेजने वाले व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रहा है।

फिलहाल कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हालात सामान्य हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *