राज्य सरकार के संरक्षण में चल रहा धर्मांतरण का खेल , प्रतुल शाह देव
सरकार और पुलिस मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर दूर गैरकानूनी चंगाई सभा का आयोजन दुर्भाग्यपूर्ण
ग्राम सभा के विरोध के बावजूद नहीं लगी रोक
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने प्रदेश मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड में धर्मांतरण का खेल राज्य सरकार के संरक्षण में जारी है।
प्रतुल ने कहा कि सरकार के प्रोजेक्ट भवन और पुलिस मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर चांद गांव में गैरकानूनी तरीके से “चंगाई सभा” का आयोजन लंबे समय से किया जा रहा है। इन सभाओं में “चमत्कार” के नाम पर अंधविश्वास फैलाया जा रहा है और धर्मांतरण को बढ़ावा दिया जा रहा है।
भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि हरदाग पंचायत के अंतर्गत चांद ग्राम के अखड़ा में ग्राम सभा ने इस मुद्दे पर बैठक कर लिखित विरोध दर्ज कराया था और अविलंब ऐसी सभाओं पर रोक की मांग की थी। इसके बावजूद राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।
प्रतुल ने कहा, “जब आदिवासी समाज खुद ऐसी सभाओं पर रोक लगाने की मांग कर रहा है, तो फिर सरकार तुष्टिकरण की राजनीति के कारण आंख मूंद कर क्यों बैठी है?

