रांची में फिर गूंजे गोलियों की आवाजें, सीमेंट कारोबारी पर जानलेवा हमला
रांची: झारखंड की राजधानी रांची में अपराध का साया एक बार फिर गहरा गया है। शहर के कटहल मोड़ इलाके में गुरुवार दिनदहाड़े सीमेंट कारोबारी राधेश्याम साहू पर बाइक सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधियों ने करीब आधा दर्जन से अधिक गोलियां चलाईं, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गोलीबारी के बाद दोनों हमलावर फरार हो गए।
घायल कारोबारी को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से खाली कारतूस के खोखे बरामद किए हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच तेज कर दी गई है, लेकिन अब तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
एसएसपी रांची ने बताया कि शहर के विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी की गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने इस घटना को व्यवसायिक विवाद या रंगदारी का मामला भी मानकर जांच शुरू की है।
