बिहार चुनाव से पहले जेडीयू में बगावत के सुर, विधायक गोपाल मंडल का सीएम आवास पर धरना, बोले टिकट नहीं मिला तो नहीं हटूंगा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की दहलीज पर खड़ी राजनीति में मंगलवार को एक बड़ा राजनीतिक ड्रामा देखने को मिला। जनता दल (यूनाइटेड) के विधायक गोपाल मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास (1 अणे मार्ग) के बाहर धरना शुरू कर दिया।
धरना देते हुए गोपाल मंडल ने दो टूक कहा
“जब तक मुझे गोपालपुर विधानसभा सीट से पार्टी टिकट नहीं मिलता, मैं यहां से नहीं हटूंगा।”
उनके इस कदम से एनडीए के अंदरूनी समीकरणों पर सवाल उठने लगे हैं। पार्टी नेतृत्व फिलहाल चुप्पी साधे हुए है, जबकि सूत्रों के अनुसार जेडीयू के शीर्ष स्तर पर स्थिति संभालने की कोशिशें जारी हैं।
उधर, दूसरी तरफ विपक्षी महागठबंधन (राजद-कांग्रेस-लेफ्ट) में सीट बंटवारे की अंतिम चर्चा चल रही है, और अगले कुछ दिनों में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जा सकती है।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि गोपाल मंडल का यह कदम जेडीयू के लिए चुनाव से पहले “अंदरूनी असंतोष का संकेत” हो सकता है। अब देखना होगा कि नीतीश कुमार इस बगावती तेवर को कैसे शांत करते हैं।
