बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 6 और 11 नवंबर को मतदान – 14 नवंबर को आएगा रिजल्ट
झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट समेत 8 स्थानों पर उपचुनाव भी होंगे.
भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने आज आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बिहार में दो चरणों में मतदान कराया जाएगा।
पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर 2025 को होगा। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी और इसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे।
चुनाव आयोग ने बताया कि बिहार के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों में 8 विधानसभा उपचुनाव भी कराए जाएंगे। इन उपचुनावों में झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट भी शामिल है।
आयोग ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और आदर्श आचार संहिता तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है।

