आजसू पार्टी उठाएगी मुकदमे का पूरा खर्च

आजसू पार्टी उठाएगी मुकदमे का पूरा खर्च

रेल-टेका आंदोलन के पीड़ित परिवारों से मिले सुदेश महतो और चंद्रप्रकाश चौधरी 

बंगाल पुलिस की रोक के बावजूद आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो रविवार को कोटशिला पहुंचे। उनके साथ गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने रेल-टेका आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों के परिवारों से मुलाकात की।

सुदेश महतो की इस यात्रा का उद्देश्य उन पीड़ित परिवारों से मिलना था जिनके परिजन 20 सितंबर को पुरुलिया जिले के कोटशिला में हुए रेल-टेका आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किए गए थे। इस आंदोलन में 49 पुरुष और 2 महिलाएँ हिरासत में ली गई थीं। परिवारों ने बताया कि घटना के दौरान महिलाओं पर भी पुलिस ने लाठीचार्ज किया और उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ।

कोटशिला के जीवदारु गांव पहुंचकर सुदेश महतो ने कहा कि पीड़ितों की न्यायिक लड़ाई का पूरा खर्च आजसू पार्टी उठाएगी। उन्होंने कहा ….बंगाल सरकार और पुलिस को हमसे इतना भय क्यों है कि बार-बार रोकने की कोशिश करती है ? शासन का अर्थ जनता पर दमन नहीं, बल्कि सेवा करना होता है। अगर शासन डराने लगे, तो समझो जनता जाग चुकी है।”

इस मौके पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि सुदेश महतो को रोका जाना लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संगठित होकर आवाज उठाएँ। कुड़मी समुदाय की मांगे संविधान के दायरे में हैं, इसलिए किसी को डरने की जरूरत नहीं  चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *