पटना को मेट्रो का तोहफा, सीएम नीतीश कुमार करेंगे सेवा का शुभारंभ, 7 अक्टूबर से जनता के लिए खुलेगी रेड लाइन
बिहार की राजधानी पटना को सोमवार को एक ऐतिहासिक तोहफा मिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 अक्टूबर को पटना मेट्रो की रेड लाइन का शुभारंभ करेंगे। इस लाइन के शुरू होने के साथ ही पटना भी देश के उन शहरों की सूची में शामिल हो जाएगा, जहां मेट्रो ट्रेन सेवा उपलब्ध है।
पटना मेट्रो परियोजना के पहले चरण में दनापुर कैंट से मीठापुर तक लगभग 14.5 किलोमीटर लंबे रूट पर मेट्रो का परिचालन शुरू किया जाएगा। इस रूट पर कुल 8 स्टेशन बनाए गए हैं, जिनमें प्रमुख स्टेशन दनापुर, सचिवालय, फ्रेजर रोड, मीठापुर शामिल हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह 11 बजे पटना सचिवालय परिसर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री, शहरी विकास मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। शुभारंभ के बाद मुख्यमंत्री मेट्रो की पहली सवारी भी करेंगे।
उद्घाटन के एक दिन बाद यानी कि 7 अक्टूबर से आम नागरिकों के लिए मेट्रो सेवा शुरू कर दी जाएगी। यात्रियों के लिए स्मार्ट कार्ड और QR टिकटिंग सिस्टम की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। प्रारंभिक किराया ₹10 से ₹50 के बीच तय किया गया है।