कांके थाना क्षेत्र के सुकुरहुटू में दुर्गा पूजा समिति और प्रशासन आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल, माँ दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन से पहले ही प्रशासन ने साउंड सिस्टम से लैस गाड़ी को जब्त कर लिया।
इस कार्रवाई के बाद पूजा समिति भड़क गई और कड़ा विरोध जताया। समिति के पदाधिकारियों ने साफ कह दिया है कि …..जब तक जब्त की गई साउंड गाड़ी वापस नहीं दी जाती,
तब तक प्रतिमा विसर्जन नहीं किया जाएगा।
इधर, कांके थाना प्रभारी का कहना है कि ध्वनि नियंत्रण नियमों का पालन नहीं किए जाने के कारण यह कार्रवाई की गई है।
हालांकि, पूजा समिति का आरोप है कि धार्मिक आस्था से जुड़े आयोजन में इस तरह का कदम प्रशासन की ओर से अनुचित है।
फिलहाल, मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।