पाकुड़ में बड़ी वारदात की साजिश नाकाम, देसी कट्टा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, कई फरार

ख़बर

 झारखंड के पाकुड़ जिले में एक बड़ी आपराधिक साजिश को अंजाम देने की तैयारी में जुटे अपराधियों की योजना को पुलिस ने विफल कर दिया है। पुलिस ने बिहार के पटना से आए एक आरोपी को देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान रिशु रंजन, निवासी रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र, पटना के रूप में हुई है।

पाकुड़ एसपी निधि द्विवेदी ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि शहरकोल बायपास रोड पर कुछ अज्ञात अपराधियों ने छिनतई का प्रयास किया और दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी भी की। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस सक्रिय हुई और एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर एक आरोपी को मौके पर दबोच लिया। तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक टूटा हुआ स्मार्टफोन बरामद हुआ। वहीं, अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

एसपी ने बताया कि अपराधियों का मकसद पाकुड़ में किसी बड़ी घटना को अंजाम देना था, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *