मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में हुए शामिल
षष्ठम झारखंड विधानसभा के तृतीय सत्र (मॉनसून सत्र) के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने हिस्सा लिया।
बैठक में सत्र के दौरान संचालित होने वाले विधायी कार्यों, विधेयकों की सूची, और सत्र की रूपरेखा पर चर्चा की गई। विधानसभा को सुचारू रूप से चलाने को लेकर सभी दलों से सहयोग की अपील की गई।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि यह सत्र राज्य हित से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने सभी विधायकों से रचनात्मक और सार्थक बहस की अपेक्षा जताई।



