देवघर में कांवरियों की बस दुर्घटनाग्रस्त, 6 की मौत, 20 से अधिक घायल
देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनिया मोड़ के समीप सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें कांवरियों से भरी बस और एक ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में मौके पर ही 6 कांवरियों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना सुबह लगभग 5:30 बजे की है। दुर्घटनाग्रस्त बस का रजिस्ट्रेशन नंबर JH15H 6357 है, जो देवघर निवासी सुरेंद्र नाथ झा के नाम पर पंजीकृत है। बस में कांवरिया सवार होकर बाबा बैद्यनाथ धाम दर्शन को जा रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तत्पश्चात उन्होंने मोहनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी को जानकारी दी। पुलिस व प्रशासन के सहयोग से घायलों को तुरंत एम्बुलेंस के माध्यम से मोहनपुर सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पहुंचाया गया, जहां से गंभीर घायलों को देवघर सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
अब तक जिन श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई है, उनकी पहचान नहीं हो सकी है। सभी शवों को देवघर सदर अस्पताल भेजा गया है, जहां पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया जारी है। घायलों का इलाज भी वहीं चल रहा है।
स्थानीय लोगों की अहम भूमिका रही
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल प्रशासन को सूचना दी और राहत कार्य में भी सहयोग किया। चश्मदीदों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुछ श्रद्धालु बस में ही फंसे रह गए, जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।


