झारखंड से सटे पश्चिम बंगाल में ट्रेन की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत हो गई । चाकुलिया से सटे पश्चिम बंगाल के झारग्राम और गिधानी स्टेशन के बीच आने वाले बासतोला रेलवे स्टेशन के पास करीब आले सुबह तीन हाथी ट्रेन की चपेट में आने के बाद उनकी मौत हो गई । बताया जा रहा है कि उसी टाइम जनशताब्दी एक्सप्रेस खड़कपुर की ओर जा रही थी । झाड़ग्राम वन विभाग के द्वारा उन मृतक हाथियों को रेलवे लाइन से हटाया जा रहा है । तीनों हाथियों को कंटेनर में लाद कर किसी सुरक्षित जगह हाथियों को दफनाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। बताया जा रहा है ट्रेन की इतनी स्पीड थी कि एक हाथी की पर कच्चे उड़ गए। फिलहाल हाथियों का झुंड अगल-बगल घूम रहे हैं। वन विभाग की टीम और रेलवे के अधिकारी लाइन क्लियर करवा रहे हैं।
