ख़बर बिहार

पुल निर्माण कार्य में लगे तीन कर्मियों को नक्सनियों ने किया अपहरण, दो को छोड़ा, 30 लाख रुपए का किया गया डिमांड,डिमांड पूरी नही होने पर जान मारने की दी धमकी!

गया में बीती रात नक्सलियों ने पुल निर्माण कार्य में लगे तीन कर्मियों को लेवी के डिमांड को लेकर अपहरण कर लिया। अपहरण करने के बाद नक्सलियों ने दो कर्मियों को रास्ते मे ही छोड़ा दिया और एक मुंशी को अपने साथ जंगल ले गया। साथ ही नक्सलियों ने मुंशी को छोड़ने के एवज में 30 लाख रुपए की डिमांड किया है। रुपये नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी है। यह पूरा घटना लाल इलाके से चिन्हित बांके बाजार प्रखंड के लुटुआ थाना क्षेत्र की है। घटना के बाद स्थानीय पुलिस और विभिन्न सुरक्षा एजेंसी जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार लुटुआ थाना क्षेत्र में शैल कंट्रक्शन कंपनी के द्वारा पुल निर्माण कराया जा रहा था। बीती रात हथियारबंद नक्सलियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी पर धावा बोल दिया। इस दौरान नक्सलियों ने पुल निर्माण में लगे एक गार्ड और दो मुंशी को अगवा कर लिया। अगवा किए गए तीनों कर्मियों से पुल निर्माण में खर्च की जानकारी मांगी। कर्मियों ने बताया कि दो करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कराया जा रहा है। उसके बाद नक्सलियों ने एक गार्ड और एक मुंशी को छोड़ दिया। वहीं नक्सलियों ने दूसरा मुंशी शाहनवाज खान को जंगल ले गए और छोड़े गए कर्मियों को कहा कि 24 घंटे के अंदर 30 लाख रुपया नहीं दिया गया तो मुंशी की हत्या कर दी जाएगी। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। हांलांकि घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस छानबीन में जुट गई। वहीं इमामगंज डीएसपी ने पुल निर्माण में लगे शैल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वही वारदात की सूचना के बाद बिहार पुलिस के साथ-साथ अन्य सुरक्षा एजेंसी है जांच में जुट गई है। जानकारी हो कि बीते कुछ दिनों से शेरघाटी अनुमंडल में नक्सलियों की चहलकदमी बढ़ी है। जिसके वजह से आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *