लैंड फॉर जॉब मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को नया समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने उन्हे दिल्ली स्थित कार्यालय में 5 जनवरी को हाजिर होने का समन जारी किया है। इससे पहले ईडी ने उन्हे 22 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वो नहीं गए थे। उन्होने अपने वकील के माध्यम से अगली तारीख मांगी थी। इसके बाद ईडी ने उन्हे 5 जनवरी को पेश होने का ताजा समन जारी किया है।
तेजस्वी यादव के पिता और पूर्व रेल मंत्री लालू यादव को 27 दिसंबर को ईडी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। जांच एजेंसी इनसे 2004 से 2009 के बीच रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में पूछताछ करेगी।
वही दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर कर विदेश जाने की अनुमति मांगी है। कोर्ट ने इसे सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। तेजस्वी ने कोर्ट से 6 जनवरी से 18 जनवरी तक आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की यात्रा पर जाने की अनुमति मांगी है। कोर्ट से तेजस्वी ने पासपोर्ट रीलिज करने का अग्रह किया है। इससे पहले भी सीबीआई कोर्ट में अर्जी देकर तेजस्वी ने अक्टूबर महीने में विदेश जाने की अनुमति मांगी थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था उसके बाद तेजस्वी जापान के सरकारी दौरे पर गए थे और टूरिज्म एक्सपो-2023 में शामिल हुए थे और बिहार के पर्यटन स्थलों की ब्रांडिंग की थी।
Breaking News
- December 29, 2023 नीतीश कुमार दोबारा जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ललन सिंह ने पेश किया इस्तीफा !
- December 29, 2023 हेमंत सोरेन की सरकार ने आदिवासी दलितों को दी नव वर्ष की सौगात, 50 साल में ही मिलेगा पेंशन का लाभ।
- December 29, 2023 बोध गया में दलाई लामा का तीन दिवसीय विशेष शैक्षणिक सत्र।
- December 28, 2023 रामोत्सव 2024: अयोध्या में लग्जरी टेंट सिटी का आयोजन।
- December 28, 2023 हेमंत सरकार ने अपने चार वर्षों के कार्यकाल को पूरा किया: मुख्यमंत्री ने उपलब्धियों की सूची बताई है।