महुआडांड़ : प्रखंड में हाथी ने काफ़ी उत्पात मचा रखा है. जहाँ बुधवार की रात गढ़बुढनी पंचायत के बराही में तीन घर एवम् बरोधि में एक घर को किया क्षतिग्रस्त कर घर में रखे आनाज को भी खा गया. ग्रामीणों का कहना है रात्रि के करीब 1.30 बजे हाथी के द्वारा काफ़ी उत्पात मचाया. पीड़ित परिवार में असरिता देवी पति दिनेश लोहरा, गालों देवी पति लुरु लोहरा, बिष्णु लोहरा पिता भूटिया लोहरा पाकरडीह बराही एवम् पितर मुंडा पिता इलियास मुंडा लर्गुमी खुर्द का नाम शामिल है। वहीं घर में रखे अनाज को भी हाथी द्वारा खा लिया गया. इधर घटना को लेकर रात्रि के 1:00 बजे से ही महुआडांड़ वन विभाग के वनपाल अजय टोप्पो व वन विभाग की टीम रात्रि से ही हाथी को लेकर नेतृत्व कर रहे थे और हाथी को जंगल की ओर भगाने में सफल रहे. वहीं घटना की सूचना पाकर वनपाल अजय टोप्पो व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर घटना का जाएजा लिया व कागजी प्रक्रिया पूरा कर उचित मुआवजा देने की बात कही. वहीं लोगों से अपील किया गया कि जंगल जाने से बचें व सुरक्षित रहें. बतादें कि महुआडांड़ प्रखंड में हर साल हाथी का तांडव बना रहता है।
Breaking News
- December 29, 2023 नीतीश कुमार दोबारा जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ललन सिंह ने पेश किया इस्तीफा !
- December 29, 2023 हेमंत सोरेन की सरकार ने आदिवासी दलितों को दी नव वर्ष की सौगात, 50 साल में ही मिलेगा पेंशन का लाभ।
- December 29, 2023 बोध गया में दलाई लामा का तीन दिवसीय विशेष शैक्षणिक सत्र।
- December 28, 2023 रामोत्सव 2024: अयोध्या में लग्जरी टेंट सिटी का आयोजन।
- December 28, 2023 हेमंत सरकार ने अपने चार वर्षों के कार्यकाल को पूरा किया: मुख्यमंत्री ने उपलब्धियों की सूची बताई है।