यह मामला भागलपुर जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र के छोटी भवनाथपुर गांव का है.गांव के निवासी भवेश तांती के 22 वर्षीय पुत्र समर कुमार ने अंतरजातीय विवाह पड़ोस के एक युवती से किया है.
बताया गया कि दोनो के बीच कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.दोनो इस दौरान बात चीत भी करते थे.जब प्रेमी युगल का शादी का उम्र पूरा हुआ तो दोनो ने अपने परिजनों को शादी करने का प्रस्ताव रखा. लेकिन
लड़की ने परिजनों ने शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया. बताया कि लड़का के परिजन दोनो की शादी कराने पर सहमति दे दिया. इस दौरान एक माह पूर्व प्रेमी युगल घर से फरार हो गया.उसके बाद
लड़की के घरवालो ने थाना मे एक आवेदन देकर लड़का पर शादी की नियत से बहला फुसलाकर लेकर भागने का शिकायत दर्ज कराया.पुलिस खोजबीन करते रहा. प्रेमी युगल समर कुमार ने बताया कि
हम दोनो राजीखुशी से शादी गाँव के शिव मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज के साथ 15 मार्च 2023 को शादी कर लिया. शादी के बाद खगड़िया न्यायालय में भी कोर्ट मे कानूनी तौर शादी किया.दोनो की रजामंदी पर शादी का अनुमति दिया गया
शादी कर युवक समर कुमार अपनी पत्नी को लेकर बहन के यहाँ महेशखुट में रहने लगा. बताया गया कि लड़की परिजनों को जब दोनो की शादी की जानकारी मिला तो लड़की के घर वाले सहयोगी लोगों के खोजबीन करते
समर के बहन के घर पहुंच गये.बताया गया कि बहन के घर में घुसकर जबरन लड़की को साथ लेकर गांव आ गया. लड़का और उनके पिता ने आरोप लगाया कि राजीखुशी से शादी के बाद लड़की को घर मे कैद कर रखा गया है.
किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है.लड़की को मानसिक प्राताड़ित किया जा रहा है. लड़के के परिजनों ने पुलिस से लड़की को मुक्त कराने की मांग किया है.इधर लड़की के घर वालो का कहना है कि बहला फुसलाकर लेकर गया था
हम अपने लड़की को साथ घर लाये है.लड़की घर ये खुले रूप से रह रही है.झांसा देकर युवक ने शादी करने का झूठा कागजात तैयार किया है. घटना कि जानकारी पर पुलिस ने बताया कि लड़की अपने परिजनों के पास है
कोई शिकायत दर्ज नहीं किया गया है.
Breaking News
- December 29, 2023 नीतीश कुमार दोबारा जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ललन सिंह ने पेश किया इस्तीफा !
- December 29, 2023 हेमंत सोरेन की सरकार ने आदिवासी दलितों को दी नव वर्ष की सौगात, 50 साल में ही मिलेगा पेंशन का लाभ।
- December 29, 2023 बोध गया में दलाई लामा का तीन दिवसीय विशेष शैक्षणिक सत्र।
- December 28, 2023 रामोत्सव 2024: अयोध्या में लग्जरी टेंट सिटी का आयोजन।
- December 28, 2023 हेमंत सरकार ने अपने चार वर्षों के कार्यकाल को पूरा किया: मुख्यमंत्री ने उपलब्धियों की सूची बताई है।