चीन में एक युवती ने उलाहना की है कि उसको दिखौआ शादी के नाम पर असली शादी के रस्मों रिवजो में बांध दिया गया। युवती का नाम जाहिर किए बिना खबर में बताया गया है कि इस युवती का दावा है कि एक डमी शादी के दौरान धोखे से अजनबी के साथ उसकी शादी करा दी गई। 21 साल की यह युवती हांगकांग की रहने वाली है।
इस लड़की ने बताया कि वो वेडिंग प्लानर बनने का ट्रेनिंग ले रही थी। उसी के दौरान उसे एक मॉक वेडिंग में शामिल होने के लिए कहा गया था। उससे कहा गया कि ये एक दिखौआ शादी है जिसमें उसे दुल्हन का रोल निभाना होगा। उसे बिलकुल नहीं पता चलने दिध्या कि दरसल से एक स्कैम है आैर उसकी सचमुच में शादी कराई जा रही है। इससे पहले उसे हॉन्ग कॉन्ग में एक हफ्ते तक मुफ्त ट्रेनिंग दिया गया। जिसके बाद उसे नकली शादी के लिए चीन के फुजियान प्रांत भेजा गया। शादी में ये कहते हुए कि बाद में ये शादी अमरन्य हो जायेंगी असली शादी के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करा लिए गए।
खबर के मुताबिक इस युवती ने वास्तव में मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आवेदन किया था, पर कंपनी ने ये कहते हुए कि वेडिंग प्लानर बनने में कमार्इ ज्यादा है उसे उसके ही ट्रेनिंग के लिए राजी कर लिया। धोखे की शादी की सच्चार्इ युवती को हांगकांग वापस पहुंचने पर पता चली। अब उसने कानूनी मदद का प्रयास शुरू कर दिया है। खबरों के अनुसार इस धोखाधड़ी का उद्देश्य हांगकांग में रहने के लिए कानूनी औपचारिकताएं पूरी करना है, जिसमें ये बताना अनिवार्य होता है कि किसी व्यक्ति की पत्नी वहां की नागरिक हैं। फिल्हाल इसे चीन में एक नए तरह का मैरिज स्कैम कहा जा रहा है।