कारोबार ख़बर

RCom ने Reliance Jio के साथ पूरा किया 3,000 करोड़ रुपये का सौदा

trai directs rcom refund unspent money of mobile customers

अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने अपनी फाइबर परिसंपत्तियां मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो को बेचने का सौदा पूरा कर लिया है। यह सौदा 3,000 करोड़ का है। बीएसई फाइलिंग में आरकॉम ने सोमवार को यह जानकारी दी। आरकॉम और रिलायंस जियो के बीच पिछले साल दिसंबर में एक बड़े सौदे पर सहमति बनी थी। इसमें आरकॉम के वायरलेस स्पेक्ट्रम, टॉवर, फाइबर और मीडिया कंवर्जेस नोड कारोबार की बिक्री शामिल है। इस मेगा डील में 4जी स्पेक्ट्रम के 122.4 मेगाहट्र्ज, 43 हजार से ज्यादा टॉवर, एक लाख 78 हजार किमी के फाइबर एसेट व 248 मीडिया कंवर्जेस की बिक्री होनी है। यह पूरा सौदा करीब 25,000 करोड़ का है।

बीएसई फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि 3,000 करोड़ रुपये के फाइबर एसेट और संबंधित इन्फ्रास्ट्रक्चर एसेट की बिक्री का सौदा पूरा कर लिया गया है। गौरतलब है कि आरकॉम पर लगभग 45 हजार करोड़ रुपए का आर्थिक कर्ज है जिसके भुगतान के प्रयास में वो लंबे समय से लगा हुआ है। आरकॉम की दिक्कतें तब शुरु हुईं जब टेलीकॉम सेक्टर में जियो की एंट्री हुई। जियो के कारण शुरु हुई गलाकाट प्रतिस्पर्धा के चलते आरकॉम को 2017 के आखिरी तक अपना वायरलेस बिजनेस बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा। आपको बता दें कि आरकॉम ने इस महीने की शुरुआत में ही 774 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी टेलीकॉम डिपार्टमेंट के पास रखवा दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *