अखिलेश यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खां के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया गया है। आजम खां के खिलाफ फीरोजाबाद की अदालत ने यह वारंट जारी किया है।
आजम खां समाजवादी पार्टी के बेहद चर्चित नेता हैं। अखिलेश यादव की सरकार में बेहद ताकतवर मंत्री रहे आजम खां के खिलाफ भड़काऊ भाषण के मामले में अदालत में पेश न होने पर कल गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। मामला अप्रैल 2007 के विधानसभा चुनाव से जुड़ा है।
आजम खां फीरोजाबाद सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीम भाई के समर्थन में सभा करने आए थे। इस दौरान उन्होंने हुसैनी मुहल्ले में भड़काऊ भाषण दिया। इसके बाद तत्कालीन एसडीएम सदर ने भाषणों की सीडी देखने के बाद थाना रसूलपुर में उत्तेजक भाषण देने पर धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद बाद में मुकदमे में धारा 148 और 153 ए को जोड़ा गया।
अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम कल्पराज सिंह ने इस मामले में कल आजम खां के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है।