breaking news झारखंड रांची

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि दिसंबर 2018 तक हर घर में बिजली पहुंचेगी

 

फोरम ऑफ रेगुलेटर्स की बैठक में शुक्रवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि दिसंबर 2018 तक हर घर में बिजली पहुंच जाएगी। इस मौके पर सीएम ने स्वीकार किया कि बिजली के क्षेत्र में जितनी तेजी से काम होना चाहिए था, उनता नहीं हुआ। उन्होंने इसका कारण राजनीतिक अस्थिरता को बताया।

सीएम ने कहा कि 2014 में राज्य के 68 लाख परिवारों में से महज 38 लाख परिवारों तक ही बिजली पहुंची थी। 2014 के बाद बिजली के क्षेत्र में तेजी से काम हुआ है। 30 लाख वंचित परिवारों में से 19 लाख तक बिजली का कनेक्शन पहुंचा दिया गया है, शेष लक्ष्य दिसंबर 2018 पूरा कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सोलर एनर्जी पर भी जोर दिया। कहा राज्य सरकार सोलर फार्मिंग को बढ़ावा दे रही है।

किसान बंजर भूमि पर सोलर प्लांट लगाकर बिजली पैदा कर सकते हैं। इससे उनकी आय भी बढ़ेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों की आय दोगुनी करने का सपना भी पूरा होगा। इस दौरान सीएम ने वर्ष 2022 तक 4000 मेगा वाट बिजली उत्पादन के लक्ष्य को भी दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *